क्राइस्टचर्च: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर (Mitchell Santner) ने कहा है कि वह अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज (West Indies) जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे. कोरोना वायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) और आईपीएल (IPL) खेलने को लेकर सेंटनेर काफी उत्साहित हैं. वह सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स (Barbados Tridents) के लिए खेलेंगे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा, ‘यह रोचक है. मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा. हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है. हम सीधे वेस्टइंडीज जाएंगे. अभी पता नहीं कि क्वारंटीन कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं.’ सीपीएल खत्म होने के 9 दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल भी खेला जायेगा. इसमें सेंटनेर, केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन और जिम्मी नीशाम हिस्सा लेंगे.
(इनपुट-भाषा)