नई दिल्ली: मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धियां देश की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.


राष्ट्रपति ने मिताली को दिया खेल रत्न अवॉर्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय महिला क्रिकेट की 38 साल की इस दिग्गज खिलाड़ी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने देश के सबसे बड़े खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया. वह इस साल इस पुरस्कार को हासिल करने वाले 12 खिलाड़ियों में से एक हैं.


 



मिताली ने लिखा इमोशनल मैसेज


मिताली ने ट्विटर पर लिखा, ‘खेल में महिलाएं परिवर्तन की शक्तिशाली उत्प्रेरक होती हैं और जब उन्हें वह सराहना मिलती है जिसकी वे हकदार होती हैं, तो यह अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखने वाली कई अन्य महिलाओं में बदलाव के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं.’


 



'यंग महिला प्लेयर्स को मिलेगी प्रेरणा'


भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी यात्रा देश भर की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.’ मिताली ने 2 दशक से लंबे करियर में देश के लिए 12 टेस्ट, 220 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में देश को रिप्रजेंट किया है.