Mohammad Hafeez, AUS vs PAK : पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज (Australia vs Pakistan Tests) खेल रही है. उसे सीरीज में तो हार ही झेलनी पड़ी, साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) के साथ देरी से पहुंचने के चक्कर में परेशानी हो गई. वह देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचे और फ्लाइट छूट गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देरी से पहुंचे तो छूट गई फ्लाइट


सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) एयरपोर्ट देरी से पहुंचे. उन्हें मेलबर्न से सिडनी की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन देरी के कारण उन्हें अनुमति नहीं दी गई. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, देरी से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण उन्हें फ्लाइट पकड़ने नहीं दी गई.


सिडनी में है तीसरा टेस्ट


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाना है. इसी के लिए मोहम्मद हफीज को सिडनी की फ्लाइट पकड़नी थी. 3 जनवरी यानी बुधवार से शुरू होने वाला ये मुकाबला डेविड वॉर्नर (David Warner) का फेयरवेल टेस्ट मैच है. पाकिस्तानी टीम इस सीरीज में पहले ही 0-2 से पीछे है. 


ऐसे जीती ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज


ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 360 रनों के बड़े अंतर से जीता. उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने कमाल दिखाया और 211 गेंदों पर 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली. फिर मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीता. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.