Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में जीत दर्ज की. बाबर आजम की कप्तानी में जो नहीं हो सका वो आज मोहम्मद रिजवान ने कर दिखाया. न सिर्फ उन्होंने बतौर कप्तान ऐतिहासिक जीत दर्ज की बल्कि विकेट के पीछे से एक बड़ा कारनामा करने में भी कामयाब रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजवान ने रचा इतिहास


एडम गिलक्रिस्ट के नाम विदेशी दौरे पर वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के खिलाफ वनडे की एक पारी में विकेट के पीछे से 6 कैच लिए थे. अब रिजवान ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की है. रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट के पीछे से 6 कैच लपके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 


पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच


पाकिस्तान ने टीम ने 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की. पाक टीम ने कंगारू टीम को 9 विकेट से रौंद दिया. अब वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान सीरीज जीतकर इतिहास रचने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें.. 7 साल.. 2854 दिन, रिजवान की कप्तानी में पाक की थकी आंखों को मिला सुकून, ऑस्ट्रेलिया के साथ किया बड़ा उलटफेर


हारिस रऊफ का कमाल


पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, शाहीन अफरीदी ने भी फ्लो बनाए रखा और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 163 के स्कोर पर सिमट गई. जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के ओपनर्स ने ही अर्धशतक ठोक मुकाबले को एकतरफा बना दिया.