AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर तिलमिलाए रिजवान, बाबर समेत इन दो खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
ऑस्ट्रलिया से दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच हारकर सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहममद रिजवान ने हार का बड़ा कारण बताया. उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम लिए बिना ही उन्हें इस हार का जिम्मेदार ठहराया, जिसमें बाबर आजम भी शामिल हैं.
Mohammad Rizwan Statement: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा भी कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की अजेय बढ़त है. दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हार कारण गिनाए. उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम लिए बिना ही उन्हें इस हार का जिम्मेदार ठहराया, जिसमें बाबर आजम भी शामिल हैं.
क्या बोले रिजवान?
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को कई कैच छोड़ना टीम पर भारी पड़ा. उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अगर आप महत्वपूर्ण कैच छोड़ते हैं, तो यह आपको हमेशा नुकसान पहुंचाएगा. हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया एक आसान टीम नहीं है, खासकर इन परिस्थितियों में. हम सभी जानते हैं कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. कैच महत्वपूर्ण थे. हैरिस को ऑस्ट्रेलिया की गति और उछाल पसंद है. तीसरे गेम के लिए बदलावों के बारे में निश्चित नहीं हूं.'
इन तीन खिलाड़ियों की तरह इशारा
दरअसल, रिजवान ने कैच छोड़ने की बात की, जो मैच में सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और बाबर आजम से ड्रॉप हुए. मार्कस स्टोइनिस को दो जीवनदान मिले, जब सलमान आगा और शाहीन अफरीदी ने छठे और आठवें ओवर में उनका कैच छोड़ा. बाद में बाबर आजम ने टिम डेविड का कैच मिड-विकेट पर छोड़ा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की झलकी खुशी
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे जोश इंग्लिस ने कहा, 'हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. ऊपर बल्लेबाजी करने वाले लड़कों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई. मिडिल ऑर्डर में यह कठिन था, क्योंकि उन्होंने परिस्थितियों के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठाया, कटर और विकेट पर गेंदें फेंकी. हमें लगा कि हम जीत चुके हैं. मुझे लगा कि गेंदबाजों ने जिस तरह से खेला वह शानदार था. इस टीम में इतने सारे विकल्प हैं कि मैं उनका इस्तेमाल कर सकता हूं. मैं उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं. आज जिस तरह से उन्होंने खेला वह वाकई शानदार था.'