मोहम्मद शमी की 3 गेंदों पर 3 विकेट, लेकिन नहीं हो पाई हैट्रिक, जानिए पूरी वजह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. 17 वें ओवर में शमी की 3 गेंदों पर 3 विकेट गिरे लेकिन उनकी हैट्रिक नहीं हो पाई.
दुबई: भारत ने अपने टी20 वर्ल्ड कप में चौथे मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. जिससे भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाया. टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की. 17वें ओवर में शमी की तीन गेंदों पर 3 विकेट गिरे लेकिन वो अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए. आइए जानते हैं क्या रही ऐसी वजह.
भारत ने तूफानी अंदाज में स्कॉटलैंड को हराया
टी20 वर्ल्ड कर 2021 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड टीम को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया.टीम ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ही ढेर कर दिया. स्कॉटलैंड टीम की कोई भी बड़ी पार्टनरशिप भारतीय गेंदबाजों ने पनपने नहीं दी. जसप्रीत बुमराह को 2, मोम्महद शमी को 3 और आर. अश्विन को 1 विकेट मिला. वरुण चक्रवर्ती को कोई भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. वरुण ने बढ़िया प्रदर्शन कर विराट कोहली के पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित किया.
मोहम्मद शमी ने किया 17वां ओवर
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय पारी का 17वां ओवर किया. इस ओवर में शमी ने स्कॉटलैंड टीम के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी.17वें ओवर में पहली तीन गेंदों पर स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिर गए. पहली गेंद पर कैलम मैकलियोड 16 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद अगली बॉल पर सफयान शरीफ(0) को ईशान किशन ने रन आउट कर दिया. फिर अगली गेंद पर इवांस भी खाता खोले बगैर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस ओवर में शमी को 2 विकेट मिले. शमी की दूसरी गेंद पर अगर ईशान किशन सफयान को रन आउट न करते तो शमी की हैट्रिक हो सकती थी. इस तरह शमी की हैट्रिक नहीं हो पाई.
सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने दो मैच जीत लिए है. उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा हैं उसके लिए टीम इंडिया को नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. भारतीय फैंस को साथ ही ये दुआ भी करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे. जिससे भारत का नेट रनरेट ऊपर आ जाएगा और वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैक्लॉयड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, साफियान शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील.