IND vs AUS: 10 महीने बाद अचानक खुली इस गेंदबाज की किस्मत, आखिरकार सेलेक्टर्स ने दी टी20 टीम में जगह
India vs Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी 10 महीने बाद टी20 में वापसी करेगा.
India vs Australia T20 Series: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सामने अब ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारियों को देखते हुए दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी की टी20 टीम में वापसी होने जा रही है. ये खिलाड़ी पिछले 10 महीने से टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा नहीं बन सका है.
10 महीने बाद टी20 खेलेगा ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को स्क्वाड में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए पिछले 10 महीने से एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही मोहम्मद शमी टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) T20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर सके हैं.
पिछले साल भी थे टीम का हिस्सा
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे. इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी20 मैच पिछले साल नामिबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 मैचों में 8.84 की औसत से रन देते हुए सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए थे. शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.55 की इकॉनमी से महज 18 विकेट ही हासिल किए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को हालांकी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में जगह नहीं मिली है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इस टूर्नामेंट में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले भी सलेक्शन कमिटी ने भी बताया था, 'मोहम्मद शमी की उम्र कम नहीं हो रही है और हमें टेस्ट के लिए उन्हें नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है. इसलिए उनके नाम पर टी20 क्रिकेट के लिए विचार नहीं किया जा रहा है. हमने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनके साथ बातचीत की है. ऐसा ही अब होने जा रहा है.' लेकिन टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर