मोहम्मद शमी को हाल के दिनों में भारत की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन उनका सफर चुनौतियों से भरा रहा है. वह पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शानदार प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज की निजी जिंदगी भी कई सालों से सुर्खियों में रही. कभी परिवार में तनाव तो कभी खुद के चोट से शमी परेशान रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी ने लगाए थे कई आरोप


शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रहना पड़ रहा है. हसीन ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. हसीन जहां ने शमी पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में अधिकारियों द्वारा शमी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया गया, उनके दोस्त उमेश यादव ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उस दौरान शमी ने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था.


मैच फिक्सिंग के आरोपों से थे दुखी


उमेश ने पॉडकास्ट पर कहा, ''उस दौर में शमी हर चीज से लड़ रहे थे. वह मेरे साथ मेरे घर में रहते थे, लेकिन जब पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और उस रात जांच शुरू हुई, तो वह टूट गए. उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ सहन कर सकता हूं लेकिन देशद्रोह के आरोपों को नहीं.''


ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल होगा यह खतरनाक खिलाड़ी, गेंदबाजों के छुड़ा देता है छक्के


बालकनी में खड़े थे शमी


उमेश ने आगे कहा, ''खबरों में यह भी आया था कि वह उस रात कोई कठोर कदम उठाना चाहते थे. वह आत्महत्या करना चाहते थे. सुबह करीब चार बजे जब मैं पानी पीने के लिए उठा, रसोई की तरफ जा रहा था, तो मैंने देखा कि वह बालकनी पर खड़े हैं. हम 19वें फ्लोर पर रहते थे. मैं समझ गया कि क्या हुआ है. मुझे लगता है कि शमी के करियर की वह रात सबसे लंबी थी. बाद में, एक दिन जब हम बात कर रहे थे, तो उनके फोन पर एक मैसेज आया कि जांच कर रही समिति ने उसे क्लीन चिट दे दी है. शायद उस दिन वह विश्व कप जीतने से भी ज्यादा खुश थे.''


ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: IND-PAK 'महाजंग' के लिए हो जाएं तैयार, चला ये नंबर गेम तो होगा फाइनल, नोट कर लें तारीख


शमी ने कही थी दिल की बात


शमी ने भी अपने संघर्ष और उस दौरान उन्होंने जो कुछ भी झेला, उसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ''यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस चीज को अधिक प्राथमिकता देते हैं और फिर दूसरे व्यक्ति पर कि उसकी बातें कितनी सच हैं. इसलिए जब आपको पता हो कि दूसरे व्यक्ति की हरकतें अमान्य हैं और आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, तो आपको अपनी प्राथमिकताएं नहीं छोड़नी चाहिए. अगर मैं आज मोहम्मद शमी नहीं होता, तो कोई भी मेरी स्थिति की परवाह नहीं करता और न ही मीडिया को इसमें कोई दिलचस्पी होती. फिर मैं उस चीज को क्यों छोड़ूं जिसने मुझे शमी बनाया. इसलिए आपको लड़ते रहना चाहिए.''


Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. अगर किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.