Mohammed Shami Update:मोहम्मद शमी ने रिकवरी पर दिया अपडेट, 15 दिन बाद हटे टांके, अब अगली स्टेज का इंतजार
Mohammed Shami: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेट टेकर मोहम्मद शमी टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी वापसी की पुष्टि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की थी. अब शमी ने सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी का अपडेट सोशल मीडिया पर दिया है.
Mohammed Shami Update: मोहम्मद शमी, भारतीय टीम का वो गेंदबाज जिसने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से बड़ी-बड़ी टीमों की धज्जियां उड़ा दीं. यह पहली बार नहीं था जब शमी ने ये कारनामा किया. इससे पहले भी वे बड़े टूर्नामेंट्स में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा चुके थे. लेकिन इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. वे पैर की सर्जरी के चलते लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शमी ने अपनी रिकवरी का अपडेट फैंस को दिया है.
एक्स पर मोहम्मद शमी का पोस्ट
मोहम्मद शमी ने अपनी रिकवरी को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'सभी को नमस्कार! मैं अपनी रिकवरी पर नया अपडेट देना चाहता हूं. मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं. मैंने जो प्रगति हासिल की है उसके लिए मैं आभारी हूं और अपनी उपचार यात्रा के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं.'
बांग्लादेश सीरीज में हो सकती है वापसी
मोहम्मद शमी की वापसी पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपडेट दिया था. उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईपीएल में नहीं खेलेंगे. उन्होंने बताया था, 'शमी की सर्जरी हो गई है और वे भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है.'
वर्ल्ड कप में शमी थे टॉप विकेट टेकर
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. शुरुआती मैचों से बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी ने कुल 7 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद शमी टॉप पर रहे. अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में शमी की कमी कौन सा गेंदबाज पूरी करता है.