Mohammed Shami Update: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंतजार सभी को बेसब्री से है. रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी एक्शन में नजर आए थे. लेकिन इसके बाद पैर की सूजन ने उनकी टेंशन और भी बढ़ा दी. अब शमी को लेकर ताजा अपडेट आ गया है. शमी न ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) में बचे हुए टेस्ट मैचों में वापसी कर पाएंगे बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी में उनका खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने दिया अपडेट


मोहम्मद शमी की इंजरी पर बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अपडेट दिया है. जिसमें बताया गया कि 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ उनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और पुनर्वास पर काम कर रही है. शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह से उबर चुके हैं.


शमी ने की थी एक्स्ट्रा प्रैक्टिस


बीसीसीाई ने बताया 'शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के सभी नौ मैचों में खेला, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्रों में भी भाग लिया. हालांकि, गेंदबाजी के कार्यभार से बढ़े हुए जोड़ भार के कारण उनके बाएं घुटने में मामूली सूजन देखी गई है. लंबे समय के बाद बढ़ी हुई गेंदबाजी के कारण सूजन अपेक्षित स्तर पर है.


ये भी पढ़ें.. Vinod Kambli: बेहोश होकर गिरे विनोद कांबली... हालत गंभीर, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती


विजय हजारे ट्रॉफी पर संशय


अपडेट में बताया गया शमी की घुटने की इंजरी के चलते उन्हें और समय की जरूरत है. उन्हें BGT के लिए फिट नहीं माना गया है. स्टार गेंदबाज मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी घुटने की प्रगति पर निर्भर करेगी.