Team India: टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार ये खतरनाक गेंदबाज, नाम सुनकर खौफ खाते हैं विरोधी!
India vs South Africa: टीम इंडिया में वापसी के लिए एक स्टार खिलाड़ी बहुत ही कड़ी मेहनत कर रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. भारत ने पहला मैच 8 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीत लिया था. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी. टीम इंडिया में वापसी के लिए एक घातक गेंदबाज कड़ी मेहनत कर रहा है. इस खिलाड़ी का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है.
ये खिलाड़ी कर रहा कड़ी मेहनत
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन इससे पहले ही उन्हें कोरोना हो गया, लेकिन अब वह कोरोना से उबर चुके हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कोरोना की वजह से ही वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए. शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, इसमें उन्होंने कैप्शन दिया है कि न थके हैं पांव कभी, न ही हिम्मत हारी है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर
मोहम्मद शमी पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज को संभलने का कोई मौका नहीं देते हैं. वहीं, मोहम्मद शमी का खासियत है कि वो डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं देते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. भारत को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. शमी ने टीम इंडिया के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
बुमराह की जगह हो सकते हैं शामिल
हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें मोहम्मद शमी को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा है. लेकिन अब बुमराह चोटिल हो गए हैं और अगर वो वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं, तो शमी की प्रमुख टीम में एंट्री हो जाएगी, क्योंकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप से 15 दिन पहले टीम इंडिया रिजर्व खिलाड़ियों को मेन टीम में शामिल कर सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर