Shami-Manjrekar: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल ऑक्शन पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. शमी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए मांजरेकर को 'बाबा' कहा है. साथ ही शमी ने कहा कि अगर किस को अपना भविष्य जानना हो तो उनसे संपर्क करें. बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने शमी के आगामी IPL ऑक्शन के प्राइस टैग को लेकर कमेंट किया था. इसी को लेकर शमी उनपर भड़क गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी ने निकाली भड़ास


इंस्टाग्राम स्टोरी में शमी ने एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें तेज गेंदबाज की ऑक्शन कीमत पर मांजरेकर की राय दिखाई गई है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि आगामी मेगा ऑक्शन में उनकी बोली में संभावित कमी हो सकती है. शमी ने लिखा, 'बाबा की जय हो. थोड़ा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी?' उन्होंने आगे लिखा, 'अपने भविष्य के लिए भी कुछ ज्ञान बचाकर रखें, यह काम आएगा. अगर किसी को भविष्य जानना है तो सर से मिलें.'



मांजरेकर ने किया था ये कमेंट 


इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा था कि शमी की चोट के इतिहास के कारण आगामी आईपीएल ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज की कीमत में गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा, 'टीमों की दिलचस्पी निश्चित रूप से होगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए और हाल ही में हुई चोट को ठीक होने में काफी समय लगा. सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता रहती है.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई फ्रेंचाइजी भारी निवेश करती है और फिर उसे बीच सीजन में खो देती है तो उनके विकल्प सीमित हो जाते हैं. इस चिंता के कारण उनकी कीमत में कमी आ सकती है.'


वापसी की राह पर शमी


बता दें कि शमी 2023 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की. 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने 2018 के बाद से अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला. उन्होंने अपनी क्लास और अनुभव दिखाते हुए पिछले हफ्ते 19 ओवरों में 4-54 के आंकड़े के साथ बंगाल के स्टैंडआउट गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए. शमी को चोट के कारण पूरे 2024 सीजन से बाहर रहने के बाद आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया था.