Video: अपने भाई की ही तरह कहर ढहा रहे `Junior Shami`, स्विंग देख छूट जाएंगे पसीने
भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज Mohammed Shami पूरी दुनिया में अपनी घातक गेंदबााजी को लेकर मशहूर हैं. शमी की ही तरह उनके छोटे भाई भी घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी दुनिया में अपनी घातक गेंदबााजी को लेकर मशहूर हैं. शमी की लहरती हुई गेंदों के सामने अक्सर बड़े से बड़ा बल्लेबाज चकमा खा जाता है. शमी की ही तरह उनके छोटे भाई भी घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा रहे हैं.
शमी के भाई का कहर
वेस्ट बंगाल की टीम में एक शानदार ऑलराउंडर की पहचान बनाने चुके मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) अब भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने के लिए बेताब हैं. जूनियर लेवल के मैचों में कैफ कहर ढहा रहे हैं. वे बंगाल की अंडर- 23 टीम की ओर से खेलते हैं. इसी बीच कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
कैफ की लहरती गेंदे
कैफ (Mohammed Kaif) ने अपनी शानदार गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो बंगाल की अंडर-23 टीम की ओर से बड़ौदा के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैफ अपनी लहरती हुई गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो कैफ की गेंदो का बड़ौदा के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है. फैंस कैफ की इस वीडियो को देखकर उन्हें 'जूनियर शमी' कह रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए खेलने की इच्छा
मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए डेब्यू किया था. इस खूबसूरत पल के लिए उन्हें उनके बड़े भाई शमी (Mohammed Shami) ने भी बधाई दी थी. शमी को उम्मीद है कि उनके भाई भी उनकी ही तरह एक दिन भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.