IND vs NZ: Mohammed Siraj की चोट है कितनी गहरी? जानिए BCCI ने क्या कहा
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की चोट को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्हें जयपुर (Jaipur) में मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी.
रांची: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ में चोट लगा बैठे थे जिसकी वजह से उन्हें रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में खेले घए दूसरे टी20 मैच से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
हर्षल ने सिराज को किया रिप्लेस
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस चोट की वजह से सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं हो पाए, उनकी गैरमौजूदगी में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. हर्षल को भारत के दिग्गज क्रिकेटर अजित अगरकर ने टी-20 कैप पहनाई.
सिराज की चोट पर BCCI का बयान
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने बयान में कहा, ‘जयपुर में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी गेंदबाजी पर फील्डिंग के दौरान सिराज के बांए हाथ के ऊंगलियों के बीच (वेब) में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखे हुए है.’
महंगे साबित हुए थे सिराज
जयपुर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 9.75 की इकॉनमी रेट से 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया. उन्होंने भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को क्लीन बोल्ड किया.