Japan vs Mongolia: टी-20 में आया भयानक तूफान! 6 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट, स्कोरकार्ड देख घूम जाएगा सिर
आगामी 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल ही हो गया. एक टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अगर आप स्कोरबोर्ड देखेंगे तो दिमाग ही घूम जाएगा.
Japan vs Mongolia 2nd T20I: टी20 फॉर्मेट, क्रिकेट का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फॉर्मेट है. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की तो मानो शामत आ जाती है. गेंद ग्राउंड पर कम स्टैंड्स में ज्यादा नजर आती है, लेकिन एक टी20 इंटनेशनल मैच में ऐसा हुआ कि स्कोरबोर्ड देखकर आपका सिर घूम जाएगा. 6 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम का टॉप स्कोरर बल्लेबाज ने बनाए 4 रन. इससे आप अंदाजा लगा लीजिए की पूरी टीम का टोटल स्कोर कितना रहा होगा.
4 टॉप स्कोर, 6 बैटर 0 पर आउट
दरअसल, यह गजब मंगोलिया और जापान के बीच हुए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला. मंगोलिया की टीम जापान के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके दूसरे मैच में मंगोलिया की के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. बाकी 4 बल्लेबाज 2, 1, 4 और 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 11वें नंबर का बल्लेबाज बिना खाता खोले ही नाबाद रहा. मंगोलिया की टीम इस मैच में सिर्फ 12 रन पर सिमट गई जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.
205 रन से मिली हार
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे. टीम के टॉप रन स्कोरर ने 69 रन की पारी खेली. जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम मात्र 12 रन ही सिमट गई. मंगोलिया के बल्लेबाज 8.2 ओवर में ही ढेर हो गए. जापान ने 68 गेंदें रहते 205 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया. जापान के एक गेंदबाज ने इस मैच में 5 विकेट भी चटकाए.
दूसरा सबसे छोटा टी20I स्कोर
यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. 2023 में आइल ऑफ मैन टीम स्पेन के खिलाफ मात्र 10 रन पर ही ढेर हो गई थी. टारगेट का पीछा करते हुए स्पेन ने 2 गेंदों में ही यह मैच जीत लिया था. अब दूसरा सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल स्कोर मंगोलिया (12 रन पर ऑलआउट) के नाम दर्ज हो गया है. टर्की की टीम 2019 में क्रेच रिपब्लिक के खिलाफ एक मैच में 21 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है.