दुनिया के 5 सबसे सफल और खतरनाक विकेटकीपर ऐसे हैं जिनके रिकॉर्ड्स और कारनामों का वर्ल्ड क्रिकेट में जबरदस्त डंका बजता है. जब ये महान विकेटकीपर क्रिकेट के मैदान पर विकेट के पीछे खड़े होते तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बहुत चौकन्ना रहना पड़ता था. आज हम आपको बताएंगे उन 5 महान विकेटकीपर्स के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार किये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका)


साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. मार्क बाउचर ने 1997 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. मार्क बाउचर ने 1997 से लेकर 2012 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 467 मैच खेले और 998 शिकार किये हैं. मार्क बाउचर ने इस दौरान 952 कैच लपके हैं और 46 स्टंपिंग की हैं.


2. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)


ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट इस महान विकेटकीपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 से लेकर 2008 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 396 मैच खेले और 905 शिकार किये. एडम गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 813 कैच लपके और 92 स्टंपिंग कीं.


3. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)


भारत के महेंद्र सिंह धोनी इस महान विकेटकीपर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 538 मैच खेले और 829 शिकार किये. महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान 634 कैच लपके और 195 स्टंपिंग कीं.


4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)


श्रीलंका के कुमार संगाकारा इस महान विकेटकीपर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 2000 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. कुमार संगाकारा ने 2000 से लेकर 2015 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 594 मैच खेले और 678 शिकार किये. कुमार संगाकारा ने इस दौरान 539 कैच लपके और 139 स्टंपिंग कीं.


5. इयान हिली (ऑस्ट्रेलिया)


ऑस्ट्रेलिया के इयान हिली इस महान विकेटकीपर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. इयान हिली ने 1988 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. इयान हिली ने 1988 से लेकर 1999 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 287 मैच खेले और 628 शिकार किये. इयान हिली ने इस दौरान 560 कैच लपके और 68 स्टंपिंग कीं.