MS Dhoni 43rd Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 43 साल के हो गए. मुंबई में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान वाइफ साक्षी ने धोनी के पैर भी छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी के साथ आधी रात को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और केट काटा. इस दौरान साक्षी ने मजाकिया अंदाज में उनके पैर भी छुए और 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर साक्षी ने शेयर किया. केक काटने के दौरान धोनी की एक बात ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. धोनी कहते हैं, 'ये एग-लेस केक है ना.' 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान की मौजूदगी में काटा केक


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर मौजूद थे. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसका कैप्शन था, 'हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब!' आमतौर पर सोशल मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने वाले धोनी ने हाल ही में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर बधाई दी और इसे अपना खास जन्मदिन का तोहफा बताया. धोनी की IPL फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी यही वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, 'पार्टी शुरू हो गई! पीएस: केक और थाला सबसे बढ़िया कॉम्बो है!' 



सुरेश रैना ने भी दी बधाई 


भारत के पूर्व बल्लेबाज और धोनी के अच्छे दोस्त सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो माही भाई! आपको आपके हेलीकॉप्टर शॉट जितना शानदार और आपके स्टंपिंग टैलेंट जितना बेस्ट दिन की शुभकामनाएं.' भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2023 आईपीएल फाइनल की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें कैप्शन था, 'क्रिकेट में मेरे एकमात्र पसंदीदा व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. माही भाई आपकी मौजूदगी सबसे बड़ा तोहफा है. ढेर सारा प्यार.' 


धोनी के रिकॉर्ड्स 


थाला के नाम से मशहूर धोनी ने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी और चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाए. धोनी ने डेढ़ दशक की अवधि में 350 वनडे मैच खेले और 50.58 की औसत से 10,773 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 90 मैच खेले और 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 5243 रन बनाए हैं.