भले ही CSK हार गई मैच, लेकिन धोनी ने फिफ्टी जमाकर बना दिया खास रिकॉर्ड; सचिन-द्रविड़ छूटे पीछे
महेंद्र सिंह धोनी अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. इस पारी के दम पर धोनी ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. धोनी के फैंस हमेशा ही मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं. आईपीएल 2022 के पहले मैच में धोनी फॉर्म में लौट आए हैं. भले ही सीएसके टीम मैच हार गई हो, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
इन दिग्गजों को छोड़ पीछे
महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई है. उन्होंने 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में उन्होंने अपने हाथ खोलते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. धोनी ने यह पारी खेलते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वह आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. एमएस धोनी ने 40 साल 262 दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिफ्टी जमाई. उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 40 साल 116 दिनों में जबकि सचिन तेंदुलकर ने 39 साल 362 दिन की उम्र में आईपीएल फिफ्टी जमाई थी.
तीन साल बाद खेली धुआंधार पारी
आईपीएल 2022 से पहले ही महेंद्र सिंह कप्तानी छोड़ चुके हैं. उनकी जगह रवींद्र जडेजा सीएसके के कप्तान हैं. ऐसे में धोनी का सारा फोकस अपनी बल्लेबाजी पर ही है. धोनी काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ हुए मैच में धोनी ने अपनी फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने आईपीएल में तीन साल बाद आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाई है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर फैंस बहुत ही खुश हुए हैं. धोनी ने क्रीज पर आकर अपना समय लिया. उसके बाद क्रीज पर टिककर उन्होंने बहुत ही आकर्षक शॉट्स लगाए.
केकेआर ने 6 विकेट से हासिल की जीत
IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में धोनी के अलावा सीएसके की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से केकेआर ने आराम से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 132 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में केकेआर ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल कर ली. केकेआर की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली.सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके.