MS Dhoni: धोनी का वो रिकॉर्ड जो 2005 से अब तक नहीं टूटा, वनडे मैच में कर दिया था बड़ा करिश्मा
महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड नाम किए है, जिन्हें अब तक कोई तोड़ नहीं सका है और शायद आने वाले कई सालों तक वह रिकॉर्ड्स टूटने भी नहीं वाले. ऐसा ही एक रिकॉर्ड उनके नाम है, जो 2005 से में बनाया था.
MS Dhoni ODI Records : महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड नाम किए है, जिन्हें अब तक कोई तोड़ नहीं सका है और शायद आने वाले कई सालों तक वह रिकॉर्ड्स टूटने भी नहीं वाले. ऐसा ही एक रिकॉर्ड उनके नाम है, जो 2005 से में बनाया था. दरअसल, यह रिकॉर्ड विकेटकीपिंग करते हुए नहीं, बल्कि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बनाया था. धोनी ने 2005 में एक ऐसी पारी खेली, जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज जो गई और अब तक धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाज धोनी के इस महारिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर पाया है. आइए जानते हैं.
2005 में खेली थी रिकॉर्ड पारी
दरअसल, 2005 में बतौर विकेटकीपर श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में धोनी ने नाबाद 183 रन की पारी खेली थी. उन्होंने यह रन सिर्फ 145 गेंदों का सामना करते हुए बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे. धोनी के बल्ले से निकली यह पारी वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा एक मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है, जो 2005 से अब तक कोई तोड़ नहीं सका है. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 2016 में इसके काफी नजदीक पहुंच गए थे, लेकिन 178 रन के स्कोर पर वह आउट हो गए.
शान से जीता था भारत
धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी से ही भारत ने श्रीलंका से यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. श्रीलंके ने इस मैच में कुमार संगाकारा के नाबाद 138 रन की शतकीय पारी की बदौलत 298 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. महेला जयवर्धने ने 71 रन बनाए थे. धोनी की 183 रन की नाबाद आतिशी पारी संगाकारा और श्रीलंका पर भारी पड़ी और भारत यह मैच 23 गेंद रहते जीत गया. धोनी के वनडे करियर की यह सबसे बड़ी पारी भी है.
वनडे करियर में 10000 से ज्यादा रन
धोनी ने अपने वनडे करियर में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 350 वनडे मैच खेलने वाले इस दिग्गज ने 10773 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक भी देखने को मिले. 73 बार उन्होंने 50 रन या इससे ज्यादा का स्कोर भी बनाया. वनडे में उनके नाम 229 छक्के भी दर्ज हैं. बता दें कि धोनी भारत को तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान हैं. धोनी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को विजेता बनाया. बतौर विकेटकीपर इस फॉर्मेट में धोनी ने 321 कैच और 123 स्टंपिंग भी की हैं.