IPL Auction 2025: अनसोल्ड होकर भी झूम उठा होगा स्टार क्रिकेटर, छोटे भाई की ऑक्शन में हुई चांदी, मिल गए इतने पैसे
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई और करीबन 639 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस बीच कई खिलाड़ी मालामाल हुए जबकि कुछ प्लेयर्स की किस्मत उनसे रूठी नजर आई. ऐसा ही कुछ हाल सरफराज खान के साथ देखने को मिला, क्योंकि उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई और करीबन 639 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस बीच कई खिलाड़ी मालामाल हुए जबकि कुछ प्लेयर्स की किस्मत उनसे रूठी नजर आई. ऐसा ही कुछ हाल सरफराज खान के साथ देखने को मिला, क्योंकि उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन इसके बावजूद उनके घर में खुशी का माहौल होगा. छोटे भाई मुशीर खान की चांदी हो गई क्योकिं पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने खेमें में शामिल किया है.
मुशीर खान को मिले कितने पैसे?
मुशीर खान का नाम आते ही पंजाब किंग्स ने हाथ खड़ा कर दिया. मुशीर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले डबल सेंचुरी में डील की थी. उनके तूफानी अंदाज में बैटिंग ने सभी का ध्यान खींचा. पंजाब ने मुशीर खान को बेस प्राइज 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर खुशखबरी दी. लेकिन बड़े भाई सरफराज को कोई खरीददार नहीं मिला. सरफराज का बेस प्राइज 75 लाख रुपये था.
3 टीमों के लिए खेल चुके सरफराज
सरफराज खान इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. सरफराज ने भारतीय टीम के लिए अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके बावजूद उनपर मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. सरफराज आईपीएल में अभी तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 50 मैच में 585 रन बनाए जिसमें महज 1 फिफ्टी उनके बल्ले से निकली. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब की टीमों ने मौका दिया था.
ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: मुंबई से लेकर गुजरात तक.. मेगा ऑक्शन के बाद ऐसा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, देखें लिस्ट
मुशीर ने मचाई तबाही
मुशीर खान ने अभी तक बल्ले से घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार कर दी. रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू के बाद ही सरफराज ने डबल सेंचुरी ठोकी. हालांकि, इसके बाद एक सड़क हादसे में चोटिल होने के चलते क्रिकेट से दूर हो गए. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में उन्हें पंजाब की तरफ से मौका मिलता है या नहीं.