टेस्ट सीरीज से पहले नाथन लियोन ने कही दिल की बात, भारत के इस महान गेंदबाज को बताया अपना `गुरु`
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (2024/25) से पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बहुत कुछ सीखा है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा. क्रिकेट के मैदान पर नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन कड़े प्रतिद्वंदी रहे हैं.
नाथन लियोन ने कही दिल की बात
ऑस्ट्रेलिया और भारत के इन दो दिग्गज ऑफ स्पिनर्स के बीच प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत 2011/12 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान हुई थी. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 536 विकेट झटके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 530 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन दोनों ही हमेशा एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रहे हैं. 22 नवंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज में नाथन लियोन एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन से टक्कर लेने के लिए तैयार बैठे हैं.
नाथन लियोन ने भारत के इस गेंदबाज को बताया अपना 'गुरु'
नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, 'एश (रविचंद्रन अश्विन) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. मैंने अपने पूरे करियर में उनके साथ कॉम्पटीशन किया है. मैंने एश से बहुत कुछ सीखा भी है. वह एक बेहद स्मार्ट गेंदबाज हैं. वह बहुत जल्दी सीखने और हालात के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम हैं. मुझे लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम हैं.'
'अश्विन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'
नाथन लियोन जब भी भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आए हैं तो उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बॉलिंग के फुटेज देखकर बहुत कुछ सीखा है. नाथन लियोन ने कहा, 'अश्विन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं इस बात पर बहुत विश्वास करता हूं कि आप जिन खिलाड़ियों के साथ कॉम्पटीशन करते हैं, वे आपके सबसे अच्छे कोच होते हैं. मैंने भारत जाते समय उनके बहुत से वीडियो देखे हैं. जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं, तो मैं देखता हूं कि मैं और क्या उनसे सीख सकता हूं.'
गलती की गुंजाइश बहुत कम
नाथन लियोन ने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत गेंद के पिछले हिस्से को घुमाना और उछाल प्राप्त करना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है. गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. भारत ने पिछली कुछ सीरीज में हम पर भारी जीत दर्ज की है, लेकिन अगर आप इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (फाइनल) को देखें तो हम वहां उन्हें हराने में सफल रहे और मुझे पता है कि इससे हमें इस बार थोड़ा आत्मविश्वास मिलेगा.'
भारत एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी
नाथन लियोन को लगता है कि भारत एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन उनकी टीम में कुछ खास हासिल करने की क्षमता है. नाथन लियोन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक महान टीम बनने की यात्रा पर हैं. हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं, अभी थोड़ा काम करना है, लेकिन हमारे पास इस गर्मी में कुछ खास करने का अवसर है.' बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.