Navjot Siddhu Statement on Rohit Sharma: भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन करीब एक दशक के बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने को तैयार हैं. सिद्धू ने क्रिकेट को हमेशा से उनका पहला प्यार बताया. अब उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बनाए जाने पर भी अपनी राय व्यक्त की है. इसके अलावा सिद्धू ने विराट कोहली को ग्रेटेस्ट भारतीय बैटर भी बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित-कोहली की T20 वर्ल्ड कप में...


रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उनकी आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना है. सिद्धू ने इन दोनों का टीम में चयन का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "इन दोनों की वहां जरूरत पड़ेगी. वह क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी हैं. फॉर्म सुबह की ओस की तरह होती है जो कुछ समय के लिए रहती है, लेकिन कौशल हमेशा बना रहता है." सिद्धू ने आगे कहा, "मैं कोहली को भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शामिल करूंगा और इसका एकमात्र कारण उनकी फिटनेस है. उम्र बढ़ने के साथ वह अधिक फिट होते जा रहे हैं. तकनीकी तौर पर वह शानदार बल्लेबाज हैं तथा तीनों फॉर्मेट में खुद को ढालने कि उनकी क्षमता अद्भुत है. यही बात रोहित पर भी लागू होती है.''


रोहित की फिटनेस पर बोले सिद्धू


नवजोत सिद्धू ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी बयान दिया. वह रोहित को लेकर निश्चित नजर नहीं आए. उन्होंने कहा, 'मैं रोहित के फिटनेस स्तर के बारे में निश्चित नहीं हूं. उम्र के साथ आप धीमे हो जाते हैं, आपकी प्रतिक्रियाएं कम हो जाती हैं.' उन्होंने भारतीय दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर कहा, 'उस चश्मे के साथ सहवाग की प्रतिक्रियाएं वैसी नहीं थीं, मैंने आईपीएल में देखा था.' 


MI के नए कप्तान पर भी बोले


सिद्धू ने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के नए कप्तान नियुक्त कोई जाने पर भी अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'हमारे समय में खराब फॉर्म के बावजूद खिलाड़ी को टीम में बनाए रखा जाता था, क्योंकि उसकी जगह लेने के लिए कोई नया खिलाड़ी तैयार नहीं रहता था. अब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में कप्तान के रूप में भारतीय कप्तान की जगह ले रहा है क्योंकि उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. यह रोहित के लिए अपमानजनक नहीं है, बल्कि यह एक सोची समझी प्रक्रिया है.'