PAK vs NZ, 2nd T20I Match Highlights: न्यूजीलैंड के पाकिस्तान को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. टॉस पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. फिन एलेन के 74 रन की पारी के दम पर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 3 गेंद रहते हुए 173 रन पर ऑलआउट हो गई. बाबर आजम और फखर जमान ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. पाकिस्तान की इस सीरीज में लगातार दूसरी हार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर-जमान की कोशिश बेकार


न्यूजीलैंड से मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम के दोनों ओपनर सैम अयूब (1 रन) और मोहमद रिजवान (7 रन) 10 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाबर आजम (66 रन) और फखर जमान (50 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने जीत की उम्मीदें जगाईं. हालांकि, 50 रन बनाकर जमान को एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया. बाबर-जमान के बीच साझेदारी 87 रन पर टूटी. इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. जीत की आखिरी उम्मीद बाबर भी 66 रन बनाकर बेन सियर्स का शिकार हुए. कप्तान शाहीन अफरीदी ने 22 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.


फिन एलन का धमाकेदार अर्धशतक


पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने जबरदस्त फिफ्टी ठोकी. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में एलन ने 7 चौके और 5 छक्के भी लगाए. इनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 20 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. मिचेल सैंटनर 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स क्रमश: 17 और 13 रन बनाकर आउट हुए.


न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उन्होंने रिजवान, जमान, उसामा मीर और शाहीन अफरीदी को आउट किया. वहीं, टिम साउदी, बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी को 2-2 विकेट मिले. इससे पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, अब्बास अफरीदी को 2 सफलताएं मिलीं और आमेर जमाल और उसामा मीर ने 1-1 विकेट झटका. फिन एलन को शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.