Glenn Phillips: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स की जमकर चर्चा हो रही है. ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के लिए 71 रन बनाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लेन फिलिप्स ने खोला पंजा 


दरअसल, 16 साल में पहली बार न्यूजीलैंड के किसी स्पिनर ने अपनी सरजमीं पर एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा (28), कैमरून ग्रीन (34), ट्रैविस हेड (29), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ग्लेन फिलिप्स से पहले जीतन पटेल ने साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर टेस्ट में 110 रन देकर 5 विकेट झटके थे. 



ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी 


बता दें कि ग्लेन फिलिप्स ने पहली बार अपने करियर में पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. ग्लेन फिलिप्स ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को पहली पारी में 179 रनों पर ऑल आउट कर दिया. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 204 रनों की बढ़त हासिल हुई. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के सामने अब वेलिंग्टन टेस्ट में जीत के लिए 369 रनों का टारगेट है.