NZ vs SL: आगामी सीरीज के पहले ही टीम को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज चोट के चलते बाहर
Player Injured: आगामी सीरीज के लिए एक टीम को तगड़ा झटका लगा है. एक स्टार गेंदबाज को चोट के चलते आगामी सीरीज से बाहर करना पड़ा है.
New Zealand tour of Sri Lanka: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को जून महीने में ही श्रीलंका का दौरा करना है, जहां टीम 3 वनडे मैच और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी. यह दौरा 27 जून से शुरू होगा. इससे पहले ही न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. चोट के चलते एक तेज गेंदबाज को इस दौरे से बाहर होना पड़ा है. हालांकि, उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में जगह मिल गई है.
ये तेज गेंदबाज हुईं बाहर
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जेस केर को पैर की अंगुली में चोट के कारण श्रीलंका के आगामी दौरे से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि केर को पिछले हफ्ते की शुरुआत में ही ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते हुए पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी और स्कैन में पता चला था कि उन्हें फ्रैक्चर है. जिसके लिए छह सप्ताह तक के लिए रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी.
इस खिलाड़ी को मिली जगह
जेस केर की जगह टीम में ऑफ स्पिनर लेह कास्पेरेक को मिली है, जो लगभग दो साल से न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी मैच नहीं खेली हैं. बता दें कि कास्पेरेक को सितंबर 2021 के बाद पहली बार टीम में जगह मिली है. आखिरी बार वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा रही थीं. लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भी वह सर्वाधिक T20I विकेटों की सूची में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. उन्होंने 14.13 की औसत से 75 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.29 का रहा है.
हेड कोच ने निराशा व्यक्त की
न्यूजीलैंड के हेड कोच बेन सॉयर ने तेज गेंदबाज के चोटिल होकर बाहर होने पर निराशा व्यक्त की है और साथ ही उन्हें भरोसा है कि केर अच्छी रिकवरी करेंगी. सॉयर ने कहा, 'दौरे के लिए प्रस्थान के इतने करीब चोट लगना हमेशा निराशाजनक होता है. जेस दोनों फॉर्मेट(वनडे और टी20) में हमारे गेंदबाजी ग्रुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं और एक चुनौतीपूर्ण दौरा होने पर उनकी कमी भी खलने वाली है. जेस सर्दियों में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हैं और हम यह देखने के लिए उत्साहित थे कि वह उसके लिए नई परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करेंगी, लेकिन हमें विश्वास है कि वह वापस फिट होकर श्रीलंका के बाद हमारी अगली चुनौती के लिए तैयार होंगी.'