Nitish Reddy: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली. मैच में 20 साल के नीतीश रेड्डी ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. 37 गेंदों में 64 रन की पारी और 1 विकेट चटकाने के साथ ही नितीश ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना का बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित-रैना का टूटा रिकॉर्ड


नीतीश की उम्र 20 साल है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एक मैच में 50+ रन और कम से कम एक विकेट लिया है. नीतीश ने 20 साल 319 दिन की उम्र में यह किया. इनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. रोहित शर्मा ने 21 साल 23 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. सुरेश रैना ने 22 साल 145 दिन की उम्र में ऐसा किया था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में खेल रहे अभिषेक शर्मा भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 22 साल 237 दिन की उम्र में ऐसा किया. एंजेलो मैथ्यूज ने 22 साल 238 दिन की उम्र में यह कमाल कर दिखाया था.


IPL मैच में 50+ स्कोर और कम से कम 1 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी


20 साल 319 दिन - नीतीश कुमार
21 साल 23 दिन - रोहित शर्मा
22 साल 154 दिन - सुरेश रैना
22 साल 237 दिन - अभिषेक शर्मा
22 साल 283 दिन - एंजेलो मैथ्यूज


नीतीश ने की शानदार बल्लेबाजी


नीतीश रेड्डी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 67 रन ठोक दिए. नीतीश के बल्ले से जबरदस्त पावर हिटिंग देखने को मिली. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. एक समय लड़खड़ाई हैदराबाद की पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में नीतीश का अहम योगदान रहा. वहीं, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट चटकाया. नीतीश ने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर जितेश शर्मा का विकेट झटका.