कोई हमसे अच्छा खेलेगा, कोई आपसे अच्छा देखेगा, ऐसा नहीं हो रहा माही...
ICC ODI World Cup 2023: टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा. भारत को मिली इस हार के बाद फैन्स को एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं.
ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में फैन्स को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति काफी खली. ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से मात खाने के बाद फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की जमकर याद आई.
फैन्स सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैन्स यह विश्वास जाहिर कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम इस महान कप्तान के बिना जीत हासिल नहीं कर सकती. भारत ने धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से भारतीय टीम कई बार फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीत पाई.
धोनी का वीडियो देख इमोशनल हो रहे फैन्स
ऐसे में फैन्स धोनी की कमी को महसूस कर रहे हैं. धोनी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- 'कोई हमसे अच्छा खेलेगा, कोई आपसे अच्छा देखेगा.' इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स काफी इमोशनल हो रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स यह भी कह रहे हैं कि धोनी ने यह झूठ बोला था.
2013 से आईसीसी आयोजनों में भारत का परफॉर्मेंस:
- 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारे.
- 2015 में वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल हारे.
- 2016 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारे.
- 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारे.
- 2019 में वर्ल्ड कप सेमी हारे.
- 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारे.
- 2022 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारे.
- 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारे.
- 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल हारे.
धोनी ने भारत को दिलाई तीनों आईसीसी ट्रॉफी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद भारत ने धोनी की कप्तानी में 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद धोनी ने 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जितवाया.