India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज में कुछ ही घंटे बाकी हैं. लेकिन युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सालों बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा नहीं हैं जो नंबर-3 पोजीशन पर लगभग एक दशक तक दीवार की तरह अड़े रहे. लेकिन टेस्ट में इस पोजीशन पर अक्सर शुभमन गिल देखने को मिलते हैं. पुजारा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए इस पोजीशन का राज खोला और कौन सा बल्लेबाज यहां फिट बैठता है इसका खुलासा भी पर्थ टेस्ट से पहले कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया को जख्म दे चुके पुजारा


पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था. आज भी कई दिग्गज उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में न शामिल करने पर सेलेक्टर्स की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम बदलाव की ओर रुख कर रही है. हालांकि, करो या मरो की सीरीज में इतना पड़ा रिस्क टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए कई जख्म दिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत की दो ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका भी निभाई. पुजारा ने बताया कि तीन नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर किस अंदाज में भारतीय बैटर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 


क्या बोले पुजारा?


BGT में पुजारा बतौर कमेंटेटर देखने को मिलेंगे. उन्होंने तीसरे नंबर की पोजीशन को लेकर अपनी राय रखी. पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'शुभमन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेल चुके हैं. उन्हें उन परिस्थितियों से निपटने का अनुभव है. उन्हें अपनी शैली पर भरोसा करना चाहिए और उसके अनुसार खेलना चाहिए. लेकिन उन्हें इस बारे में स्पष्ट होना चाहिए कि उन्हें कौन से शॉट खेलने हैं और कौन से नहीं क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में कई ऐसे शॉट नहीं खेल सकते जो आप भारत में खेलते हैं.'


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: बुमराह से लेकर सिराज तक... टीम इंडिया के 6 गेंदबाजों पर भारी अकेले पैट कमिंस, डरा देंगे आंकड़े


गिल को पुजारा की सलाह


पुजारा ने गिल को लेकर आगे कहा, 'उन्हें अपनी ताकत का आकलन करने और उन शॉट्स की पहचान करने की जरूरत है. लेकिन वे बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके पास कई तरह के शॉट हैं. फिर भी, ऑस्ट्रेलिया में आपको अक्सर कई शॉट्स से बचना पड़ता है. गिल को ऐसे शॉट्स की पहचान करने की जरूरत है.' बता दें, गिल अंगूठे की इंजरी के चलते पर्थ टेस्ट में खेलते नजर नहीं आएंगे. 


तीन नंबर पर फिट कौन?


पुजारा ने नंबर-3 पोजीशन पर कौन फिट बैठता है इसकी भी गुत्थी सुलझा दी. उन्होंने कहा, 'केएल राहुल जैसा कोई खिलाड़ी तीसरे नंबर पर अच्छा रहेगा. उसके पास इसके लिए तकनीक और स्वभाव है, लेकिन ऐसा लगता है कि प्रबंधन उसे ओपनिंग के लिए भेजना चाहता है.'