ICC ODI World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI WC-2023) खेला जाना है. टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की बड़ी दावेदार है, जिसकी कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे. इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी


इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को 12 साल से नहीं जीत पाई है. उसने 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. तब टीम की कप्तानी दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास थी. अब रोहित शर्मा पर ये जिम्मेदारी रहेगी कि वह भारत के अरबों फैंस को जश्न मनाने का बड़ा मौका दें.


10 टीमें लेंगी हिस्सा


वनडे वर्ल्ड कप के आगामी एडिशन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसकी 8 टीम तय हो गई हैं जिसमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल हैं. बाकी 2 टीमों के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 


ये 3 टीम हुईं बाहर


वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का अभी पूरा रिजल्ट आना बाकी है, लेकिन 3 टीमें बाहर हो गई हैं. इनमें भारत के पड़ोसी नेपाल और अमेरिका (USA) भी शामिल हैं. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टीम भी आईसीसी टूर्नामेंट के मुख्य ग्रुप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई. नेपाल को 4 मैचों में से 3 में हार मिली है जबकि यूएसए ने अपने तीनों मैच हारे. ग्रुप-बी से यूएई टीम भी अपने तीनों मैच हारकर बाहर हो गई है. क्वालिफायर्स में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 6 टीमें सुपर-6 के लिए क्वालिफाई करेंगी जिसके बाद 2 टीमों को मेन ग्रुप में जगह मिलेगी.