नई दिल्ली: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का डंका भले ही पूरी दुनिया में बज रहा हो और हर कोई उसके साथ खेलने से घबराता हो. लेकिन एक टेस्ट मैच ऐसा भी था, जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 42 रन के शर्मनाक स्कोर पर आउट हो गई थी. यह टीम इंडिया का आज तक का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है. वो भी उस समय जब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज सरीखे देश को टेस्ट सीरीज में धोकर वर्ल्ड की बेस्ट टीमों में गिनी जा रही थी. ऐसे में आखिर क्या हुआ था कि टीम इंडिया को 42 रन के शर्मनाक स्कोर पर आउट होने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. जानना चाहते हैं तो चलिए हम बताते हैं आपको उस हार का राज. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जब सचिन को आउट करने के लिए नासिर हुसैन ने अपनाई थी ये रणनीति, खुद किया खुलासा


1974 में इंग्लैंड दौरे पर किया था ये शर्मनाक प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम 1974 में एक स्टार की तरह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंची थी. अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) की कप्तानी में टीम इंडिया इससे ठीक पहले 1971 और 1972 के 2 साल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को टेस्ट सीरीज में हरा चुकी थी. ऐसे में इस टेस्ट सीरीज को बेहद नजदीकी मामला माना जा रहा था. पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 113 रन से हार गई.


क्रिकेट के मक्का में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना था. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइक डैनेस (Mike Denness) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली. इंग्लैंड ने पहली पारी में बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के 6 विकेट लेने के बावजूद 629 रन ठोक दिए. डेनिस एमिस (Dennis Ammis) ने 188, माइक डैनेस ने 118 और टोनी ग्रेग (Tonny Greig) ने 106 रन बनाए. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने भी तगड़ी टक्कर दी और 302 रन बना लिए. हालांकि कोई भी भारतीय खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया. हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और यहीं से मैच का नतीजा तय हो गया.



टीम इंडिया को फॉलोऑन में मिली शर्मनाक हार
24 जून, 1974 को मैच के चौथे दिन जब भारतीय क्रिकेट टीम फॉलोऑन खेलने उतरी तो दूसरी पारी में सिर्फ 17 ओवर में 42 रन पर लुढ़क गई. भारतीय टीम की बुरी हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सबसे ज्यादा 18 रन बनाने वाले एकनाथ सोल्कर (Eknath Solkar) के बाद  दूसरा सर्वाधिक स्कोर 5 रन का था. इंग्लैंड की तरफ से ज्यौफ आर्नोल्ड (Geoff Arnold) ने 8 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट और क्रिस ओल्ड (Chris Old) ने 8 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए. भारत के लिए बीएस चंद्रशेखर (BS Chandrashekhar) बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर पाए.


एक ही बार 50 से कम रन पर लुढ़की है टीम इंडिया
अपने टेस्ट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम आज तक 24 बार 100 रन से कम स्कोर पर आउट हुई है. लेकिन 50 से कम रन पर आउट होने का इकलौता मौका इंग्लैंड के खिलाफ ये 42 रन का स्कोर ही रहा है. इसके बाद भारत का दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर 58 रन है, जो टीम इंडिया ने दो बार (1947 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1952 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ) बनाया है. इसके अलावा 60 से 70 रन के बीच भारतीय टीम 2 बार, 70 से 80 रन के बीच 2 बार और 80 से 90 रन के बीच 7 बार भारतीय टीम आउट हुई है. 90 से 99 रन के बीच भारतीय टीम 10 बार आउट हुई है.


वर्ष 2000 के बाद सिर्फ तीन बार लुढ़की कम स्कोर पर
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्तमान में सबसे मजबूत टेस्ट टीम माना जाता है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 100 से कम स्कोर पर वर्ष 2000 के बाद सिर्फ 3 ही बार भारतीय टीम को आउट किया जा सका है. वर्ष 2008 में 3 अप्रैल को अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 76 रन पर आउट किया था. साल 2002 में 19 दिसंबर को हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 99 रन पर लुढ़की थी तो साल 2014 में 15 अगस्त से चालू हुए द ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 94 रन पर आउट कर दिया था. इन तीनों ही टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.