Unique Cricket Records: क्रिकेट के खेल में हर रोज रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन रिकॉर्डबुक में कुछ ऐसे भी कारनामे दर्ज हैं जिन्हें हर साल याद किया जाता है. आज की तारीख को पलटकर देखें तो इस दिन पूर्व भारतीय कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. शास्त्री का यह रिकॉर्ड 33 साल तक कायम रहा, लेकिन उनकी डबल सेंचुरी को आज भी याद किया जाता है. फिलहाल कोई भी भारतीय खिलाड़ी उनकी डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिनटों में ठोकी थी डबल सेंचुरी


साल 1985 में रवि शास्त्री वर्ल्ड क्रिकेट में खूब छा गए थे. 40 साल पहले उन्होंने आज के दिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डबल सेंचुरी जमाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था. शास्त्री ने 113 मिनट में दोहरा शतक पूरा किया. उनका यह रिकॉर्ड 33 साल तक कायम रहा.


किसने तोड़ा शास्त्री का रिकॉर्ड


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मिनटों के हिसाब से सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह के नाम दर्ज है. उन्होंने महज 103 मिनट में ही दोहरा शतक जमाकर शास्त्री को पछाड़ दिया. उन्होंने ये कारनामा 2017-18 में काबुल रीजन की तरफ से खेलते हुए किया था. शास्त्री इस रिकॉर्ड में अभी भी दूसरे नंबर पर कायम हैं. 


ये भी पढ़ें... गौतम गंभीर को कहा पाखंडी... 'दिल्ली गैंग' ने बोल दिया हमला, सोशल मीडिया पर छिड़ा 'महासंग्राम'


एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के


रवि शास्त्री ने बड़ौदा के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान नाबाद 200 रन बनाकर तबाही मचा दी थी. इस मुकाबले में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया था और उस दौरान ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज साबित हुए थे.