Indian Cricketer Mukesh Kumar Stats: भारत ने दुनिया को कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए, जिन्होंने अलग ही पहचान बनाई. किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से रिकॉर्ड बनाए. विकेट के पीछे यानी विकेटकीपर भी एक से एक भारतीय क्रिकेट टीम से आए. कुछ आज भी नाम कमा रहे हैं लेकिन कुछ का करियर लंबा नहीं चल पाया. ऐसा ही एक क्रिकेटर है जो लगातार धारदार गेंदबाजी से प्रभावित कर रहा है लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका उसे नहीं मिल पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो सीरीज में नहीं दिया मौका


भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेली. तब टी20 में टीम इंडिया की कमान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संभाली. हार्दिक पांड्या ने इस टी20 सीरीज में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया. युवा ओपनर शुभमन गिल ने जहां टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने पुणे टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. हालांकि एक खिलाड़ी पूरी सीरीज में केवल पानी पिलाता रह गया और प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सका- नाम है मुकेश कुमार. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए.


बिहार का लाल नहीं कर सका डेब्यू


बिहार के रहने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अभी तक अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के इंतजार में बैठे हैं. 29 साल के मुकेश बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें महज 2.70 के इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 26 जबकि ओवरऑल टी20 करियर में 23 मैचों में 25 विकेट हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाल में वह बांग्लादेश ए के खिलाफ खेलने वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा भी रहे थे. मुकेश को आईपीएल के अगले सीजन से पहले हुए मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ में खरीदा.


ईरानी कप मैच में दिखाया कमाल


गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से शेष भारत (Rest of India) ने ईरानी कप मैच के 5वें दिन रविवार को मध्य प्रदेश पर 238 रन की शानदार जीत दर्ज की. जीत के लिए 437 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम दूसरी पारी में 58.4 ओवर में 198 रन पर आउट हो गई. ईरान कप फाइनल में चार शतक लगे, 40 विकेट गिरे और खेल के दौरान तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को पिच से बराबर मदद मिली. इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा अतीत शेठ ने दूसरी पारी में 37 रन पर 2 विकेट जबकि नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया. ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग (27 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (60 रन पर तीन विकेट) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता किया. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे