PAK vs BAN T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक नया विवाद छिड़ गया है. क्रिकेट फैंस अंपायर के एक फैसले के बाद पाकिस्तान टीम पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस अंपायर फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंपायर के इस फैसले पर हुआ विवाद 


इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने शाकिब अल हसन को आउट किया. अंपायर ने उन्हें LBW करार दे दिया, अंपायर के इस फैसले से शाकिब खुश नजर नहीं आए और उन्होंने DRS लिया, इसके बाद भी उन्हें आउट दिया गया.  


सोशल मीडिया पर मचा बवाल 


DRS लेने के बाद रीप्ले देखने में यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी या नहीं. थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, बल्कि बल्ला जमीन पर लगा. अंपायर के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए, फैंस का मानना है कि शाकिब अल हसन आउट नहीं थे और वह पाकिस्तान टीम पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं.





पाकिस्तान ने 127 रनों पर रोका 


बांग्लादेश की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी. टीम को शुरुआती झटका जरूर 21 के स्कोर पर लगा लेकिन सौम्य सरकार और नजमुल शांतो (50) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर टीम को 70 के पार पहुंचाया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर