नई दिल्ली: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान क्रिकेट फैंस एक नए रिकॉर्ड के गवाह बने. पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर ताबिश खान (Tabish Khan) ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में टेस्ट डेब्यू किया साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना डाला.


36 साल में ताबिश खान का डेब्यू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताबिश खान  (Tabish Khan) पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से डेब्यू करने वाले 245 खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं वो अपने मुल्क की तरफ से टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. उन्हें शुक्रवार के दिन टेस्ट कैप थमाय गया. 


 



 



कहने को अल्फाज नहीं हैं-ताबिश


टेस्ट कैप मिलने के बाद ताबिश खान ने कहा, 'मेरे पास कहने को अल्फाज नहीं हैं, जो भी नौजवान लड़का पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो उसे उम्मीद होती है कि वो एक दिन राष्ट्रीय टीम में खेले, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मेरा सफर काफी लंबा रहा, लेकिन आज मेरा ख्वाब पूरा हुआ. मैं खुश हूं. मेरे सीने पर पाकिस्तान का सितारा है और मैं मैदान पर अपना 110 फीसदी प्रदर्शन करूंगा.'


 




इस क्रिकेटर से पीछे रह गए ताबिश


पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड मिरान बख्श (Miran Bux) के नाम है. इस ऑफ स्पिनर ने 1954-55 में जब लाहौर में भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था तब उनकी उम्र 47 साल और 284 दिन की थी.