Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को देख डर जाता था ये PAK क्रिकेटर
Mohammad Rizwan, Asia Cup: पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप 2022 के फाइनल मैच से पहले बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिससे उन्हें डर लगता था.
Asia Cup 2022 Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे खेलता देख मोहम्मद रिजवान डर जाते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बड़ा खुलासा किया है.
इस खिलाड़ी से रिजवान को लगता था डर
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने खुलासा किया है कि वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को खेलता देख डर जाते थे. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने क्रिकबज वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'जब मैं छोटा बच्चा था तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखकर डर जाता था. मैं सचिन तेंदुलकर को काफी पसंद करता था. मैं हमेशा सोचता था कि जब सचिन पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाएंगे तो वो कैसे इसे सेलिब्रेट कर पाएंगे.'
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 87 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 3583 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक और 7 शतक भी जड़े. वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 164 अर्धशतक और 100 शतक भी जड़े. वह 100 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं.
एशिया कप 2022 में रिजवान का प्रदर्शन
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भी वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. फाइनल मैच में भी टीम को उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद रहेंगी. वह फाइनल मैच में 50 रन बना लेते हैं तो एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अभी तक 5 पारियों में 226 रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर