NZ vs PAK: पाकिस्तान ने जैसे-तैसे बचा ली अपनी इज्जत, पांचवें टी20 में न्यूजीलैंड को 42 रनों से हराया
NZ vs PAK 5th T20I: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही है. क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 42 रनों से हराकर खुद को सूपड़ा साफ होने से बचा लिया. न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.
NZ vs PAK 5th T20I Highlights: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही है. क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 42 रनों से हराकर खुद को सूपड़ा साफ होने से बचा लिया. न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले लगातार 4 मैच हार चुकी थी, लेकिन पांचवें और आखिरी टी20 मैच में उसने आखिरकार जीत का स्वाद चख ही लिया.
पाकिस्तान ने जैसे-तैसे बचा ली अपनी इज्जत
क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 135 रनों का टारगेट रखा. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. इसके अलावा फखर जमान ने 33 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके.
92 रनों पर ढेर हो गई न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 135 रनों का टारगेट था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कीवी टीम को 17.2 ओवर में 92 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जमान खान और उसमा मीर ने 1-1 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. इसके अलावा फिन एलन ने 22 रनों की पारी खेली. इस तरह पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के इरादे पर पानी फेर दिया. न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पाकिस्तान की टीम ने खुद को सूपड़ा साफ होने से बचा लिया.