Shan Masood Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एक 'धब्बा' लग चुका है. दरअसल, इंग्लैंड से मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से मिली हार के बाद यह धब्बा उस पर लगा. पाकिस्तान की टीम टेस्ट इतिहास की पहली टीम बनी है, जो पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद भी पारी से मुकाबला हार गई. इस शमर्नाक हार के बाद कप्तान शान मसूद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हारना निराशाजनक है. उन्होंने बाबर आजम की फ्लॉप बैटिंग कर भी प्रतिक्रिया दी. साथ ही टीम की कमजोरियों पर भी बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले शान मसूद?


पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद मिली शर्मनाक हार से वह मायूस हैं. मसूद ने मैच के बाद मीडिया से कहा, 'फिर हारना निराशाजनक है. इंग्लैंड ने मैच जीतने का रास्ता बनाया. कड़वी सच्चाई यही है कि टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन टीमें जीत के रास्ते बना लेती हैं.' 


पिच का किया जिक्र


मसूद ने पहली पारी में 151 रन बनाये थे, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन पर घोषित की. हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन बनाये. मसूद ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि मानसिक रूप से मेरी टीम कमजोर है, लेकिन हमें लगा था कि तीसरे दिन पिच टूटने लगेगी. लेकिन आखिरकार आपको 20 विकेट लेने आने चाहिये और पिछले कुछ समय से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.' 


'हमें सीखना होगा...'


मसूद ने कहा कि पाकिस्तान ने मुल्तान में 2022 के बाद पहली बार टेस्ट खेला और क्यूरेटर या मैदानकर्मियों से बात करने का मौका नहीं मिल सका. उन्होंने कहा, 'इस बार मुल्तान में दोनों टीमें अलग थीं, लेकिन हमें हालात के अनुरूप ढलना सीखना होगा क्योंकि पिचों का स्वभाव रोज बदलता है.' 


बाबर को लेकर कही ये बात


बाबर आजम के लगातार खराब फॉर्म के बारे में भी शान मसूद ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आप उम्मीद करते हैं कि बाबर जैसे खिलाड़ी अगली पारी बड़ी खेलेंगे. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'हम बैठकर आत्ममंथन करेंगे और अगले टेस्ट की टीम पर फैसला लेंगे.' बता दें कि बाबर पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए थे.