ODI World Cup, IND vs PAK: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार की तरफ से लगातार नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. ये तो सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हैं और इसका असर खेल जगत पर पड़ता है. अब नया पेंच अड़ा दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल करेगा भारत का दौरा


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 50 ओवर के वर्ल्ड कप (50 Over World Cup) के लिए राष्ट्रीय टीम को भेजने की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है लेकिन इससे पहले एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा करेगा. यही प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे के लिए अपनी स्वीकृति देगा. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने समीक्षा करने और वर्ल्ड कप में भारत के प्रतिनिधित्व पर फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया है.


पीएम ने बनाई समिति


समिति विदेशी मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता गुरुवार को पहली बार बैठक करेगी. पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ भी बैठक में हिस्सा लेंगे. समिति के करीबी एक सूत्र ने बताया, ‘इस कमिटी के सिफारिश करने की उम्मीद है कि एक शीर्ष स्तर का सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के विश्व कप मुकाबलों के सभी आयोजन स्थलों का दौरा करने भारत जाएगा. ये प्रतिनिधिमंडल सुरक्षा तथा अन्य इंतजामों की समीक्षा करेगा.’ बता दें कि दोनों देशों के बीच 2012-13 से द्विपक्षीय क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ है और पिछली टेस्ट सीरीज भारत में 2007 में हुई थी. 


कई मंत्रियों को दी जगह


इस 14 सदस्यीय समिति में अलग-अलग कई मंत्रियों और सलाहकारों को जगह मिली है. इसमें विदेश मंत्री के अलावा गृह मंत्री, कानून मंत्री, अंतर प्रांतीय समन्वयक मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, कश्मीर मामलों के सलाहकार, विदेश सचिव के अलावा खुफिया एजेंसियों और अन्य संवेदनशील विभाग के प्रतिनिधि शामिल है. सूत्रों ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तान के भारत में खेलने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन समिति इस बात का आश्वासन चाहती है कि खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. पाकिस्तान ने पिछली बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था.