Champions Trophy: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का रास्ता साफ हो गया है. आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया. टूर्नामेंट में 8 टीमें खेलेंगी और कुल 15 मैच होंगे. भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां नहीं जाएगी. ऐसे में उसके मुकाबले दुबई में होंगे. पाकिस्तान 28 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा. पिछली बार उसने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर 1996 में वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी के फैसले से खुश नकवी और रिजवान


बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के कुछ समय बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद को सुलझा दिया गया. इससे पाकिस्तान क्रिकेट जगत में खुशी का माहौल है. चैंपिंयंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान के वनडे-टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुशी जताई है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी के फैसले को देश के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर करार दिया. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसका मतलब है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. वह 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.


 



 


रिजवान ने जताई खुशी


पीसीबी की मीडिया विज्ञप्ति में रिजवान ने कहा, ''क्रिकेट प्रेमी देश के तौर पर हम सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.  यह एक शानदार अवसर है. पाकिस्तान 28 वर्षों में पहली बार आईसीसी इवेंट का स्वागत कर रहा है और खास तौर पर इसलिए क्योंकि हम मौजूदा चैंपियन हैं. हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.''


 



 


ये भी पढ़ें: भारत कितनी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी? ये हैं अब तक के विजेता, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप


मोहसिन नकवी ने क्या कहा?


चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ''हमें खुशी है कि समानता और सम्मान के सिद्धांतों के आधार पर एक समझौता हुआ है, जो हमारे खेल को परिभाषित करने वाली सहयोग और सहभागिता की भावना को दर्शाता है.'' टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. फाइनल 9 मार्च को होगा. 50 ओवरों का यह टूर्नामेंट पिछली बार 2017 में हुआ था. तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.


 



 


पाकिस्तान के 3 शहरों में होंगे मैच


पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में टूर्नामेंट के मैच होंगे. मोहसिन नकवी ने कहा, ''चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह उच्चतम स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने और एक प्रमुख आयोजनकर्ता के रूप में हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम आईसीसी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान प्राप्त करने में हमारी मदद करने में रचनात्मक भूमिका निभाई.


ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे पर ट्रिपल डोज, क्रिकेट मैदान में होंगी 6 टीमें, भारत-पाकिस्तान ने बढ़ाया रोमांच


 



 


जय शाह ने क्या कहा?


हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह ने कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं. बीसीसीआई के पूर्व सचिव शाह ने एक्स पर लिखा, ''फरवरी में शुरू होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत उत्साहित हूं.''