Explained: 3 साल, 26 सेलेक्टर और 8 कोच...पाकिस्तान में तमाशा, गली क्रिकेट में भी नहीं होता ऐसा
Pakistan Cricket: पिछले तीन सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चार कप्तान, चार बोर्ड अध्यक्ष, आठ अलग-अलग कोच और 26 अलग-अलग चयनकर्ता देखे हैं. 2021 में एहसान मनी के बोर्ड अध्यक्ष पद से हटने के बाद से टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं.
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में जब भी कुछ अच्छा होता है तो फिर कुछ समय बाद ही उससे ज्यादा बुरा हो जाता है. हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद शान मसूद की टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो टेस्ट मैच जीत लिए. पाकिस्तान को लंबे समय बाद घरेलू मैदान पर जीत का स्वाद मिला. हालांकि, कुछ दिन बाद ही अब एक बड़ा विवाद सामने आ गया. वनडे-टी20 के कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके स्थान पर टेस्ट के कोच जेसन गिलेस्पी को ही वनडे-टी20 की भी जिम्मेदारी दे दी गई.
3 सालों से चल रहा बदलावों का दौर
बाबर आजम के इस्तीफे के बाद मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20 में पाकिस्तान के नए कप्तान बने हैं. शान मसूद के पास पहले से ही टेस्ट की जिम्मेदारी है. पिछले तीन सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चार कप्तान, चार बोर्ड अध्यक्ष, आठ अलग-अलग कोच और 26 अलग-अलग चयनकर्ता देखे हैं. 2021 में एहसान मनी के बोर्ड अध्यक्ष पद से हटने के बाद से टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. पीसीबी का राजनीतिक प्रभाव भी इन बदलावों में बड़ी भूमिका निभा रहा है.
गैरी कर्स्टन ने क्यों दिया इस्तीफा?
गैरी कर्स्टन दो साल के अनुबंध पर व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किए गए थे, लेकिन सिर्फ छह महीने बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्स्टन और पीसीबी के बीच टीम चयन को लेकर मतभेद थे. नई चयन समिति ने भी कोच और कप्तान को हटाकर टीम चयन का अधिकार अपने हाथ में ले लिया. नई चयन समिति में शामिल आकिब जावेद को काफी अधिकार दिया गया है. वह चयन समिति के चेयरमैन तो नहीं हैं, लेकिन अधिकांश अधिकार उनके पास ही हैं. उनके साथ पूर्व अंपायर अलीम डार, पूर्व कप्तान अजहर अली, पूर्व क्रिकेटर असद शफीक, एनालिस्ट हसन चीमा भी सेलेक्टर हैं.
कोच और चेयरमैन भी बदले
2021 के बाद से कर्स्टन आठवें अलग शख्स थे जो खुद को इस टीम का कोच कह सकते थे. मिस्बाह उल-हक, मोहम्मद हफीज और सकलैन मुश्ताक जैसे घरेलू खिलाड़ियों को भी यह जिम्मेदारी दी गई. कर्स्टन और मिकी आर्थर जैसे बड़े नाम वाले विदेशियों को भी टीम के साथ जोड़ा गया, लेकिन कोई लंबे समय तक नहीं टिक पाया. इस अवधि में पीसीबी में चेयरमैन की सीट पर भी लगातार नए-नए लोग बैठते रहे. रमीज राजा, नजम सेठी, जका अशरफ और मोहसिन नकवी ने 2021 के बाद से कार्यभार संभाला. चेयरमैन बदलते ही कप्तान, कोच और सेलेक्टर्स बदले गए.
शाहिद अफरीदी और इंजमाम भी बने सेलेक्टर
इस दौरान मुख्य चयनकर्ता और 26 समिति सदस्य नियुक्त किए गए हैं. इनमें से कुछ नाम हैरान करने वाले हैं, जिनमें शाहिद अफरीदी और इंजमाम उल-हक से लेकर वहाब रियाज तक शामिल हैं. उनमें से कई पर हितों के टकराव के आरोप लगे हैं. कप्तानी में बहुत तेजी से बदलाव हुआ है. बाबर आजम कुछ समय पहले तक सभी प्रारूपों के कप्तान थे, लेकिन फिर उनकी जगह वनडे और टी20 में शाहीन शाह अफरीदी और बाद में टेस्ट मैचों में शान मसूद ने ले ली. एक सीरीज के बाद शाहीन को हटा दिया गया और फिर से बाबर को कमान सौंप दी. उन्होंने अब इस्तीफा दिया तो मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी मिल गई.
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बजाई थी बैंड
टीम का संतुलन बिगड़ रहा
बाबर आजम को कप्तानी से हटाना, फिर उन्हें वापस लाना और फिर से हटाना, इस सबका असर पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. नसीम शाह और शाहीन अफरीदी जैसे युवा तेज गेंदबाजों का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. लगातार बदलाव के कारण टीम का संतुलन बिगड़ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार हो रहे बदलावों का असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में पाकिस्तान क्रिकेट किस दिशा में जाता है.
ये भी पढ़ें: India vs New Zealand: मुंबई में 12 साल से भारत अजेय, वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानकर डर जाएंगे कीवी
2021 के बाद से पीसीबी में हुए बड़े बदलाव
बोर्ड अध्यक्ष
रामिज राजा: 2021-22
नजम सेठी: 2022-23
जका अशरफ: 2023-24
मोहसिन नकवी: 2024-
कोच
मिसबाह उल हक: 2019-21
सिकंदर बस्ती: 2021-22
सईद अजमल: 2022
साकिब मसूद: 2022-23
अब्दुल रहमान (अंतरिम): 2023
ग्रांट ब्रैडबर्न: 2023
मोहम्मद हफीज: 2023-24
अजहर महमूद (अंतरिम): 2024
गैरी किर्स्टन (व्हाइट-बॉल): 2024
जेसन गिलेस्पी (रेड-बॉल): 2024-
जेसन गिलेस्पी (अंतरिम व्हाइट-बॉल): 2024-
मुख्य चयनकर्ता:
मोहम्मद वसीम: 2020-22
शाहिद अफरीदी: 2022-23
हारून रशीद: 2023-23
इंजमाम-उल-हक: 2023-23
वहाब रियाज: 2023-24
अभी कोई मुख्य चयनकर्ता नहीं: 2024-
कप्तान
बाबर आजम: 2020-23
शाहीन शाह अफरीदी (व्हाइट-बॉल): 2024
शान मसूद (रेड-बॉल): 2024
बाबर आजम (व्हाइट-बॉल): 2024
मोहम्मद रिजवान (व्हाइट-बॉल): 2024-