Asia Cup 2022: Hong Kong को हराते ही PAK ने बनाए ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की दूसरी टीम
Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को धमाकेदार अंदाज में हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को हराते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने Hong Kong को धमाकेदार 155 रनों से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. अब इससे फैंस को रविवार (4 सितंबर को) भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा. पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. फैंस को उम्मीद थी कि हॉन्गकॉन्ग टीम पाकिस्तान को टक्कर देगी और उलटफेर भी कर सकती है. लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.
सबसे अंतर से हासिल की जीत
पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग के सामने जीतने के लिए 193 रनों का बड़ा टारगेट रखा था. हॉन्गकॉन्ग टीम इसे पाना तो दूर इसके करीब भी नहीं पहुंच पाई और सिर्फ 38 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान ने हांग कांग को 155 रनों से मात दी. इससे पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग के ऊपर टी20 इंटरनेशनल के क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे जीत दर्ज की. सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने साल 2007 में केनिया के ऊपर दर्ज की थी. जब श्रीलंका ने 172 रनों से मैच जीता था.
T20I में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत
172 श्रीलंका बनाम केनिया, जोहान्सबर्ग 2007
155 पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, शारजाह 2022
143 वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, डबलिन 2018
143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची 2018
137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजब, बस्सेटर 2019
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर
हॉन्गकॉन्ग टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टिक ही नहीं पाई और धराशाई हो गई. हॉन्गकॉन्ग टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. 38 रनों पर ऑलआउट होते ही हॉन्गकॉन्ग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ ये किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 2018 में वेस्टइंडीज को 60 रनों पर ऑलआउट किया था.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम T20I स्कोर:
38 हांगकांग शारजाह 2022
60 वेस्टइंडीज कराची 2018
80 न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च 2010
82 स्कॉटलैंड एडिनबर्ग 2018
रिजवान ने किया कमाल
पाकिस्तान की तरफ फखर जमां और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहे. यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी 14वीं हाफ सेंचुरी है और वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं. टी-20 इंटरनेशनल उन्होंने 10वीं बार 75 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है. वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर