Sania Mirza Shoaib Malik: भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है. जब भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होता है. दर्शक बहुत रोमांचित होते हैं. कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारतीय महिलाओं से शादी की है. इनमें पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार शोएब मलिक (Shoaib Malik) का नाम प्रमुख है. उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से विवाह किया है, लेकिन अब इन दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुईं हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सानिया मिर्जा ने किया ये पोस्ट 


भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.' फोटो में सानिया मिर्जा और उनके बेटे इजहान नजर आ रहे हैं. इजहान उनकी नाक पर किस कर रहे हैं. सानिया ने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा था. टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? इससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. लेकिन अभी तक सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इस पर अपना बयान नहीं दिया है. 



बेटे के बर्थडे पर नहीं की थी पोस्ट 


सोनिया मिर्जा और शोएब मलिक ने हाल ही अपने बेटे इजहान का बर्थडे मनाया था, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शोएब ने पोस्ट कीं थीं, लेकिन सानिया ने ऐसा नहीं किया, इसके लेकर भी दोनों के बीच अटकलों का बाजार गर्म है. पाकिस्तानी क्रिकेट शो 'आस्क द पवेलियन' में शोएब मलिक से सानिया मिर्जा की टेनिस एकेडमी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है, जिस पर सभी हैरान रह गए थे. 



साल 2010 में की थी शादी 


सानिया मिर्जा ने साल 2010 में हैदराबाद में पाकिस्तान के शोएब मलिक से शादी की थी. इसे लेकर दोनों ही देशों में खूब हलचल हुई थी. शोएब मलिक की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान को ढेरों मैच जिताए हैं. वहीं, सानिया मिर्जा ने टेनिस जगत में भारत का नाम ऊंचा किया है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर