Pakistan Player Majid Ali Suicide : आगामी एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान से बहुत बुरी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या कर ली जिससे पूरा खेल जगत सन्न हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज 28 की उम्र में दी जान


पाकिस्तान के टॉप स्नूकर खिलाड़ियों में शामिल माजिद अली (Majid Ali) ने गुरुवार को पंजाब (पाकिस्तान) के फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंद्री में आत्महत्या कर ली. एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता माजिद के इस फैसले से सभी हैरान हैं. वह 28 वर्ष के थे.


डिप्रेशन के शिकार थे


पुलिस के मुताबिक, माजिद अली अपने खेल के दिनों से ही कथित तौर पर अवसाद (Depression) से पीड़ित थे. उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की. माजिद ने कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और कम वक्त में ही राष्ट्रीय सर्किट में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी बने. वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं.


परिजन भी हैरान


पाकिस्तान के ही स्नूकर खिलाड़ी मुहम्मद बिलाल की पिछले महीने हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी. माजिद के भाई उमर ने बताया कि वह किशोरावस्था से ही अवसाद से पीड़ित थे. हाल ही में उन्हें एक और अवसाद का सामना करना पड़ा. उमर ने कहा, ‘यह हमारे लिए भयावह बात है क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा.’


खेल जगत में मातम


पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद की मौत से पूरा खेल जगत दुखी है. उन्होंने कहा, ‘उनमें (माजिद) प्रतिभा की कमी नहीं थी. वह ऊर्जा से भरपूर युवा थे. हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की बहुत उम्मीद थी.' शेख ने बताया कि माजिद के साथ कोई वित्तीय समस्या नहीं थी.