PAK vs ENG: न बाबर.. न शाहीन, 2 खिलाड़ियों पर चल रही पाक टीम, बल्लेबाज फिर डुबो रहे लुटिया
Pakistan vs England: पाकिस्तान टीम की हालत पिछले कई महीनों से बद से बद्तर नजर आई है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में काफी हद तक सुधार देखने को मिला और टीम ने घरेलू मैदान पर लगभग सालभर बाद जीत दर्ज की. तीसरे टेस्ट में एक बार फिर पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज लुटिया डुबेते नजर आ रहे हैं.