Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तान एशिया कप की तैयारियों के लिए नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा है, जहां उसने नीदरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया. आखिरी वनडे मैच से पहले एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया. तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को नीदरलैंड को 9 रन से हरा दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ये कहने लगे हैं कि पाकिस्तानी टीम ने मैच बेईमानी के साथ जीता है. आइए जानते हैं, इन सारे घटनाक्रम के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच में हुआ ये विवाद 


पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. एक समय नीदरलैंड टीम जीत के करीब दिख रही थी, आखिरी ओवर्स में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया. पाकिस्तान के लिए पारी का 46वां ओवर मोहम्मद वसीम ने किया. इस ओवर की चौथी गेंद पर टॉम कूपर आउट हो गए. पांचवीं गेंद वसीम ने फुट टॉस डाली, जो बल्लेबाज का ऊपर से जा रही थी. इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल ना देकर वाइड करार दिया. इसी को लेकर फैंस का गुस्सा फूटा है. 


फैंस हुए आगबबूला 


क्रिकेट नियम के मुताबिक अगर कमर के ऊपर से बॉल जाती है, तो वह नो बॉल दे दी जाती है. लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया. जब ओवर शुरू हुआ था तब नीदरलैंड टीम को मैच जीतने के लिए 30 बॉल में 35 रन चाहिए थे. अगर ये नोबॉल दे दी जाती, तो नीदरलैंड को एक फ्री हिट मिलती और एक एक्सट्रा रन भी मिलता. 





पाकिस्तान ने जीती सीरीज 


पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. कप्तान बाबर आजम ने तीनों ही मैचों में शानदार हाफ सेंचुरी लगाईं. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के लिए तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. नसीम शाह ने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, मोहम्मद वसीम ने चार विकेट अपने नाम किए. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर