Abdul Razzaq Married Life​: अब्दुल रज्जाक अपने जमाने में पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार थे. अब्दुल रज्जाक ने 1999 से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू किया था और पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2013 में खेला था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. अब्दुल रज्जाक ने 46 टेस्ट मैचों में 3 शतकों के साथ 7 अर्धशतक लगाते हुए 1946 रन बनाए और 36.94 के औसत से कुल 100 विकेट लिए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामा की लड़की से की शादी


अब्दुल रज्जाक ने 265 वनडे मैचों में 3 शतक और 23 अर्धशतकों के साथ 5080 रन बनाए और 31.84 के औसत से कुल 269 विकेट लिए थे. 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब्दुल रज्जाक ने 393 रन बनाए और 20 विकेट झटके थे. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अपनी ही ममेरी बहन आयशा से शादी रचाई थी. अब्दुल रज्जाक और आयशा के बीच बहुत बड़ा एज-गैप भी है. 



अब्दुल रज्जाक का एक पुराना वीडियो वायरल


अब्दुल रज्जाक की मां की ख्वाहिश थी कि वह आयशा से शादी करें. अब्दुल रज्जाक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कई बड़े खुलासे कर रहे हैं. जियो न्यूज पर एक शो के दौरान अब्दुल रज्जाक ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी पत्नी आयशा की उम्र शादी के समय बहुत कम थी. अब्दुल रज्जाक ने कहा, "यह बहुत छोटी थी". अब्दुल रज्जाक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 


मां के इंतकाल के बाद वादा निभाया


अब्दुल रज्जाक ने इस शो के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि शादी के समय आयशा बहुत छोटी थी. हालांकि उन्होंने अपनी मां के कहने पर आयशा से निकाह करने का फैसला किया था. 1999 वर्ल्ड कप के बाद अब्दुल रज्जाक की मां का इंतकाल हो गया था. अब्दुल रज्जाक ने कहा कि मेरी मां ने मुझसे आयशा से शादी करने के लिए कहा था, उस समय मैं तैयार नहीं था. मुझे बहुत बुरा लग रहा था. लेकिन मां के इंतकाल के बाद मैंने उनसे किया हुआ वादा निभाया.