Hardik Pandya: भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड से भारत की 26 रन की हार के दौरान हार्दिक पांड्या के की स्लो बैटिंग पर चिंता व्यक्त की है. पटेल का मानना ​​है कि पांड्या की धीमी पारी ने भारत को 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शुरुआती दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें राजकोट में सीरीज लॉक करने पर थीं, लेकिन मेहमानों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़खड़ाई टीम इंडिया की बैटिंग


पावरप्ले में 48/3 के स्कोर पर भारत शुरुआती संकट में आ गया था, जब पांड्या पारी को संभालने के लिए आए. हालांकि, स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के बजाय भारतीय ऑलराउंडर ने प्रवाह के लिए संघर्ष किया और काफी संख्या में डॉट बॉल खेली. हालांकि, उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी लाने का प्रयास किया और कुछ देर बाद छक्के लगाए, लेकिन 19वें ओवर में 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट होने के बाद भारत को अंतिम क्षणों में बहुत कुछ करना पड़ा.


हार्दिक की स्लो बैटिंग पर पार्थिव का बयान


हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के पूर्व साथी पार्थिव पटेल ने इस ऑलराउंडर की पारी की आलोचना की, खास तौर पर इस बात की ओर इशारा करते हुए कि उन्हें जमने में काफी समय लगा. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पटेल ने कहा, 'मुझे लगा कि जब आप अपना समय ले रहे होते हैं, तो आपको पिच की गति और उछाल के साथ तालमेल बिठाना होता है. लेकिन आप जमने के लिए 20-25 गेंदें नहीं ले सकते. इससे दूसरे बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ता है. अगर आप बड़े शॉट नहीं खेलना चाहते, तो कोई बात नहीं, लेकिन आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा. आप लगातार तीन या चार डॉट बॉल नहीं खेल सकते.'


'आपको स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना होगा'


वाशिंगटन सुंदर की 15 गेंदों पर 6 रन की धीमी पारी ने भारतीय बल्लेबाजी इकाई पर दबाव और बढ़ा दिया. पटेल ने बताया कि पांड्या की स्ट्राइक रोटेट करने में असमर्थता ने न केवल भारत की गति को रोका, बल्कि अन्य बल्लेबाजों को भी अनुचित जोखिम उठाने के लिए मजबूर किया. पटेल ने कहा, 'आप हार्दिक पांड्या को 35 गेंदों पर 40 रन बनाते हुए देख सकते हैं, लेकिन उनकी पारी में कई डॉट्स हैं जो अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव डालते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में भारत सोच सकता है. आप अपना समय लेते हैं, हां, लेकिन कम लक्ष्य के साथ भी, आपको स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना होगा.'