सिडनी: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. एक हफ्ते पहले टिम पेन ने एक पुराने विवाद के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट उपकप्तान बनाया गया है. कमिंस पहले टिम पेन के तहत उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये धाकड़ खिलाड़ी बना कंगारू कप्तान 


बता दें कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी का कार्यकाल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के बाद समाप्त हो गया था, जिसे 'सैंडपेपर-गेट' विवाद के नाम से भी जाना जाता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख निक हॉकले ने कहा, 'पैट एक अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने साथियों से मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत सम्मान पाया है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पैट और स्टीव को टीम की तरफ से पूरा समर्थन दिया जाएगा.'


स्टीव स्मिथ को बनाया गया उपकप्तान 


स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैं टीम में उपकप्तानी की भूमिका में वापसी करके खुश हूं और पैट की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हूं. पैट और हम लंबे समय तक एक साथ खेले हैं, इसलिए हम मैदान पर अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं.'


आठ दिसंबर से शुरू होगी एशेज सीरीज


स्मिथ ने कहा, 'हम भी अच्छे दोस्त हैं. एक टीम के रूप में हम क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और वास्तव में एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेना चाहते हैं.' टेस्ट कप्तान के रूप में कमिंस आठ दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे.