Pat Cummins ने किया Ashes Playing 11 का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को किया शामिल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच कंगारू सरजमीं पर 8 दिसंबर 2021 से लेकर 18 जनवरी 2022 तक एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) खेली जाएगी.
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस बात की अटकलों पर विराम लगा दिया कि मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) एशेज सीरीज के लिए टीम में होंगे या नहीं. रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर से गाबा में शुरू हो रही एशेज टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क गेंदबाजी करेंगे.
ट्रेविस हेड को भी मिला मौका
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन के तौर पर कंगारु विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) को रिप्लेस किया है. कमिंस ने कहा 'एशेज सीरीज में 8 दिसंबर को ट्रैविस हेड (Travis Head) 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
जो रूट ने क्या कहा?
सेन डॉट कॉम डॉट एयू ने इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) के हवाले से कहा, 'हमारे पास विकल्प हैं, लेकिन पिच को देखने के बाद ब्रिस्बेन (Brisbane) में सलामी बल्लेबाजों का ऐलान करेंगे.'
ऑस्ट्रेलिया की एशेज इलेवन की टीम
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड एशेज टेस्ट का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 8 से 12 दिसंबर 2021 (ब्रिसबेन)
दूसरा टेस्ट- 16 से 20 दिसंबर 2021 (एडिलेड)
तीसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2021 (मेलबर्न)
चौथा टेस्ट- 5 से 9 जनवरी 2022 (सिडनी)
5वां टेस्ट- 14 से 18 जनवरी 2022 (पर्थ)