Punjab Kings IPL 2025 Squad: श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड 26.75 करोड़ की बोली लगाकर पंजाब ने खरीदा, देखें टीम
जेद्दा में दो दिन तक चला आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. इसमें कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनपर सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए.
Punjab Kings Squad IPL 2025: सउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दो दिन आयोजन हुआ. 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल टीमों ने कई खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे की बारिश की तो कई ऐसे भी रहे जिन्हें कोई पूछने वाला नहीं मिला. ऑक्शन में तीन ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें टीमों ने पैसों की बारिश करते हुए 20 करोड़ की भारी-भरकम रकम के भी पार पहुंचा दिया. कुल बिके 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऐसे में आइए जानते हैं पंजाब किंग्स ने किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा और टीम का आईपीएल 2025 के लिए स्क्वॉड कैसा है.
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में कुल 23 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फ्रैंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. पीबीकेएस ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की सेवाएं हासिल करते हुए राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प के जरिए अर्शदीप सिंह को भी वापस खरीदा.
पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर (भारत) – 26.75 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल (भारत) – 18 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह (भारत) – 18 करोड़ रुपये
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) – 11 करोड़ रुपये
नेहाल वढेरा (भारत) – 4.20 करोड़ रुपये
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 4.20 करोड़ रुपये
वयस्क विजयकुमार (भारत) – 1.8 करोड़ रुपये
यश ठाकुर (भारत) – 1.6 करोड़ रुपये
हरप्रीत बराड़ (भारत) – 1.5 करोड़ रुपये
विष्णु विनोद (भारत) – 95 लाख रुपये
मार्को जेनसन (दक्षिण अफ्रीका) – 7 करोड़ रुपये
लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) – 2 करोड़ रुपये
जोश इंगलिस (ऑस्ट्रेलिया) – 2.20 करोड़ रुपये
जेवियर बार्टलेट (ऑस्ट्रेलिया) – 80 लाख रुपये
कुलदीप सेन (भारत) – 80 लाख रुपये
पाइला अविनाश (भारत) - 30 लाख रुपये
सूर्यांश शेडगे (भारत)- 30 लाख रुपये
मुशीर खान (भारत) - 30 लाख रुपये
हरनूर पन्नू (भारत)- 30 लाख रुपये
एरोन हार्डी (ऑस्ट्रेलिया) - 1.25 करोड़ रुपये
प्रियांश आर्य (भारत) - 3.80 करोड़ रुपये
अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)- 2.40 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट
शशांक सिंह (भारत) – 5.5 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह (भारत) – 4 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स का बचा हुआ पर्स: 0.35 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स के बचे हुए आरटीएम कार्ड: 3
पंजाब किंग्स के बचे हुए प्लेयर स्लॉट : 0
पंजाब किंग्स ओवरसीज प्लेयर के बचे हुए स्लॉट: 0